इंदौर।इंदौर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैदेही शुक्ला जयपुर में संपन्न आल इंडिया टेलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता रहीं और रजत पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की। कोच साजिद लोदी ने बताया कि खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र की आर्शी सेठी ने वैदेही को कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4, 4-6 […]