इंदौर।इंदौर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैदेही शुक्ला जयपुर में संपन्न आल इंडिया टेलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में उपविजेता रहीं और रजत पदक हासिल किया। इस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने चुनौती पेश की।

कोच साजिद लोदी ने बताया कि खिताबी मुकाबले में महाराष्ट्र की आर्शी सेठी ने वैदेही को कड़े संघर्ष में 4-6, 6-4, 4-6 से हराया। पहला सेट हारने के बाद वैदेही ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की, लेकिन वे अपनी लय कायम नहीं रख सकीं। पूरे टूर्नामेंट में वैदेही का प्रदर्शन एकतरफा रहा। उन्होंने प्रीक्वार्टर फाइनल में राजस्थान की स्तुति जैन को 6-1,6-1 से और क्वार्टर फाइनल में वाजोखा खान को 6-0, 6-1 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने गुजरात की संस्कृति की चुनौती को आसानी से 6-1, 6-2 से समाप्त किया था। इसी टूर्नामेंट में इंदौर की आन्या राठी ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।