महू। विगत दिनों शिकारी बाघ द्वारा एक वृद्ध का शिकार करने के बाद से ही महू क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस बार सोशल मीडिया पर एक तेंदुए का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आर्मी क्षेत्र का बताया जा रहा है ।विडियो को ले कर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई की ये कब और कहां का है।
इंदौर:बाघ तो पकड़ाया नहीं: मादा तेंदूआ ३ बच्चों के साथ दिखी !
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों से महू के अनेक बार कई इलाकों में लगे CCTV फुटेज में तेडुए की हलचल देखी जाती रही है।
फिलहाल इस नए वीडियो के वायरल होने से दहशत और भी बढ़ गई देखे वायरल विडियो