महू।इंदौर वन मंडल के महू रेंज के मलेंडी में शिकारी बाघ  को पकड़ने में जुटी वन विभाग के सामने अब एक मादा तेंदुए और उसके बच्चे भी दिखाई देने से  और भी संकट खड़ा हो गया है।

इलाके में  अब मादा तेंदुए की दशहत भी है। रविवार को बुजुर्ग के शिकार के बाद से बाघ का मूवमेंट नजर नहीं आया है। वहीं मंगलवार सुबह साइकिल से जा रहे नानूराम पर मादा तेंदुआ लपकी, लेकिन वह तेजी से वहां से भाग निकला। इधर बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चीफ वार्डन वाइल्ड लाइफ के निर्देश पर चार टीमें भी बनाई गई हैं। बड़िया निवासी नानूराम ने बताया, मलेंडी से करीब एक किमी पहले सड़क पर तेंदुआ और उसके तीन शावक दिखे। इसके बाद तेंदुआ उस पर हमला करने लपकी। मैंने साइकिल तेजी से चलाई और बच गया। घटना के बाद से ही नानूराम सदमे में है।साभार