इंदौर। ट्रक के आगे खड़े होकर दादागिरी दिखाने वाले चारों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आते ही कान पकड़कर माफी मांगते दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि बीती रात इंदौर शहर में एक ट्रक ड्राइवर के का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 4 युवक ट्रक ड्राइवर को रोककर उसे बदतमीजी करते हुए ट्रक का कांच और वापस फोड़ दिया था। ट्रक ड्राइवर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए  कहा था कि इंदौर क्रिमिनल सिटी नंबर वन हो गया है।

देखें :Indore: ट्रक ड्राईवर का विडियो हुआ वायरल :इंदौर क्रीमनल सीटी नंबर वन!

इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तुरंत बाद में आरोपियों की शिनाख्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे घटना की जानकारी ली। पुलिस के सामने चारों आरोपी कान पकड़कर अपने कृत्य के लिए माफी मांगते नजर आए। लेकिन उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर को उन्होंने कहा छोड़ने के पैसे दे दिए हैं देखें वीडियो: