INDORE: सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, एक ट्रक ड्राइवर ने यह वीडियो बनाकर डाला है। आरोप है कि लव कुश चौराहे के आगे 4 बदमाशों ने उसके ट्रक को रोककर नुकसान कर दिया। वह एरोड्रम और बाणगंगा थाने पहुंचा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ड्राइवर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए वीडियो बनाकर सप्रमाण सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखें वायरल वीडियो(अनपेड न्यूज हिंदी इस वीडियो की प्रमाणिकता की जवाबदारी नहीं लेता ये वायरल विडियो है)
ड्राईवर कह रहा है इंदौर सफाई में तो नंबर वन है, क्रीमनल सीटी भी नंबर वन हो गया। शहर का नाम अब इंटरनेट पर खराब हो रहा है।
वीडियो के अनुसार ड्राइवर ने खुद का नाम गुरजीत सिंह गुडेले बताया। उसने बताया कि राजस्थान से पूना उसकी गाड़ी चलती है। वह ड्राइवर भी है और गाड़ी का मालिक भी है। वह राजस्थान जा रहा था, रात 11:30 बजे लव कुश चौराहे से आगे एयरपोर्ट परअचानक 4 बदमाश गाड़ी के सामने आ गए। मरने की बात कहकर हंगामा कर रहे थे। ड्राइवर को गाड़ी चढ़ाने को कह रहे थे। वह चारों नशे में थे। गुरजीत उन्हें समझा रहा था। इसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी के कांच और वायपर तोड़ना चालू कर दिया। पैसों की भी मांग की है। जैसे तैसे गाड़ी मालिक वहाँ से रवाना हुआ। उसका आरोप है कि वह पहले एरोड्रम थाने गया, वह उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसे समझाइश दी गई थी ट्रक को क्यों रोका था ? बदमाश सामने आए तो उन पर चढ़ाते हुए निकल जाना था। उसे कह दिया गया कि जिस थाना क्षेत्र में वारदात हुई है वह बाणगंगा है। गुरजीत का कहना है वह रात क रीब 1 बजे बाणगंगा थाने पहुंचा। यहां भी उसके साथ इसी तरह का सलूक हुआ, जैसा एरोड्रम थाने में हुआ था। पुलिसकर्मियों ने यह कह दिया कि तुम्हारा अदम चेक काट देते हैं। तुम्हें क्लेम मिल जाएगा।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।उसका कहना था कि जिस तरह से इंदौर सफाई में नंबर वन है।उसी तरह इंदौर क्रिमिनल सिटी नंबर एक भी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान की गई है।उनके नाम: छोटू उर्फ उत्तम ठाकुर निवासी अशोक नगर विद्या पैलेस एरोड्रम के पीछे
चोटी ऊर्फ शैलेंद्र चौहान
तीसरा सचिन: (4)छोटा लड़का राज । अभी यह पता नहीं चल सका कि पुलिस ने क्या कार्यवाही की?