Indore।जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को 51 हजार रुपए मैं दूंगा। …तो आप सब प्रयास कीजिए कि यहां से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिले।
यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपने प्रचार के दौरान सभा में कही ।
यह भी पढ़े..कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री होंगे !
बयानबाजी तेज होती नजर आ रही है। कशमकश भरे विधासनभा एक के चुनाव इस चुनाव में तेजी आने के साथ हो रोज नए वार प्रत्यावार होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
दोनों ही पार्टियों के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,और बयानबाजी तेज होती नजर आ रही है।
वहीं इस विधानसभा पर तो सबका ध्यान इसलिए भी है, क्योंकि यहां से कैलाश विजयवर्गीय चुनाव मैदान में हैं। |
गुरुवार को एक सभा के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं मेयर बना था, तब टेंपो चलते थे। टेंपो बंद मैंने करवाए, बस मैंने चलवाई, मेट्रो का प्रस्ताव मैंने पारित करवाया और टेंपो से मेट्रो का सफर तय हुआ है तो भाजपा के कार्यों से हुआ है। आगे हम इंदौर को और आगे बढ़ाएंगे। आप भाजपा को आशीर्वाद दीजिए। उन्होंने कहा कि मैं फोकट बात करता नहीं।