इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के  राष्ट्रीय महामंत्री का पद संभाल रहे कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जायेगा?

 ये सवाल अब राजनयिक हलकों में अब खुल गूंज रहा है।  इसके पीछे कल कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिया गया वो बयान है जिसमे उन्होंने कहा था कि मैं विधायक बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, उन्हें पार्टी बडी  जवाबदारी देगी।

देखें:कैलाश विजयवर्गीय का विडियो हुआ वायरल ” मैं विधायक बनने नहीं आया बड़ी जवाबदारी मिलेगी” देखे विडियो!

इस वायरल हुए बयान के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाएगी। इससे पहले भी कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया था कि मुझे प्रदेश में सरकार बनानें के लिए अन्य शहरों का दौरा करना पड़ेगा। आप कैलाश विजयवर्गीय बन कर चुनाव लड़िए।

देखें वीडियो:कैलाश विजयवर्गीय ने पूछा-मैं गली गली घूमूं या प्रदेश में

सरकार बनाने के लिए दौरे करूं, तो ये आया जवाब ….देखें वीडियो

 

उल्लेखनीय है कैलाश विजयवर्गीय इसके पहले भी आश्चर्य चकित रह गए थे जब उनका नाम बतौर प्रत्याशी घोषित हुआ था। उन्होंने तब भी कहा था कि मेरी चुनाव की इच्छा थी ही नहीं।

खुद को CM बनाए जाने के सवाल पर ये जवाब दिया कैलाश विजयवर्गीय ने..देखे विडियो!

इन सब  बयानों के बाद कल उनके द्वारा दिए गए बयान के बाद अब कहा जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे!