इंदौर। यदि बाजार में आ रही खबरों को सच मान लिया जाय तो भाजपा की विधानसभा उम्मीदवारों की अगली सूची में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का नाम भी आएगा। वर्तमान सांसद शंकर लालवानी इंदौर 4से भाजपा के प्रत्याशी हों सकते हैं!
हालांकि इस बार भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व चौंकाने वाले नामों की घोषणा कर रहा है। प्रदेश में भाजपा की हारी हुई सीटों पर उसने अपने कद्दावर नेताओं मंत्रियों और सांसदो को उतार कर नवाचार किया है। अब बची सीटों पर भी सांसदों को उतार कर चौंका सकती है।
इसीके चलते सांसद शंकर लालवानी के समर्थकों द्वारा कहा जा रहा है कि शंकर भैया का नाम अगली सूची में आएगा और वे इंदौर4 से उम्मीदवार होंगे!
उल्लेखनीय है कि इंदौर 4सीट पर वर्षो से गौड परिवार का कब्जा है और यह सीट को अयोध्या के नाम से भी चर्चित है।
इस वजह से भाजपा मंत्रियों को उतार रही है चुनाव में?
सांसद लालवानी की भी इच्छा इस सीट पर इस लिए भी है कि यहां सिंधी मतदाता अधिक है।
सांसद लालवानी को पार्टी उम्मीदवार बनाती है या नहीं! लेकिन राजनीतिक हलकों में इस बात की बात चल गई निकली है कि शंकर लालवानी को इंदौर 4 से पार्टी उम्मीदवार बना रही है!