इंदौर। इंदौर में आयोजित एक दिन की पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव चर्चा कथा सुनने गई एक महिला के गले से सोने की चेन गायब हो गई।

पुलिस के मुताबिक चेन चोरी की घटना मंजू पति राजेंद्र सिंह चौहान ( 55 ) निवासी विस्तार सिटी, बाईपास रोड के साथ प्रेम बंधन गार्डन, पेट्रोल पंप के पास हुई।

महिला ने बताया कि वह शिव चर्चा कथा सुनने के लिए घर से पहुंची थी। अज्ञात व्यक्ति ने दस ग्राम वजनी सोने की चेन चुरा ली।

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले…सनातन धर्म सबका बाप है,और भारत, भारत है देखें वीडियो

उल्लेखनीय है कि इंदौर में एक दिन की शिवचर्चा का आयोजन किया गया था, जिसमे भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी।

INDORE:पंडित प्रदीप मिश्रा की एक दिनी “शिवचर्चा” में सुबह से भारी भीड़