इंदौर । आगामी चुनाव में अपने नाम की घोषणा होने से पहले ही  कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा  इंदौर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा उद्बोधित शिव चर्चा  में सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं पहुंच जाने से पंडाल भर गया। अभी भी महिलाओ श्रोताओं के आने का सिलसिला जारी है। पंडाल से बाहर भी श्रोता  बैठे हैं।

उल्लेखनीय है  कि इंदौर पांच विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया से शिकस्त खा चुके सत्यनारायण पटेल पहले से ही इलाके में धार्मिक गतिविधियों में जुटे है। हालांकि वे इस सीट पर दावेदारी कर रहे है,लेकिन अभी उनका नाम घोषित नहीं किया गया है।

हाल ही में इलाके में उन्होंने 5लाख रूद्राक्ष और तुलसी पौधे भी बांटे थे। अब वे पंडित प्रदीप मिश्रा से एक दिन की शिव चर्चा आयोजित करवा रहे हैं।