ex-boyfriend को मारना था
इंदौर। इंदौर में मंगलवार रात छात्र की हत्या करने वाली आरोपी युवती ने बुधवार दोपहर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात कार में सवार इस छात्र कि उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन के लिए जा रहा था। होटल मेरियट के सामने पीछे से स्कूटर पर आए युवकों जिसमें आरोपी युवती भी शामिल थी ,ने चाकू से हमला कर दिया था । युवती ने अपने पूर्व प्रेमी पर हमला किया था जो गलती से मोनू नामक युवक पर लग गया और उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद से सभी फरार थे। लेकिन पुलिसने सीसीटीवी फुटेज देख करजब आरोपित युवती को पकड़ने उसे गांव गई लेकिन इस बीच उसने पुलिस के समक्ष विजय नगर थाने पर आत्मसमर्पण कर दिया।
बताया जा रहा है कि कार में उसका ex-boyfriend भी शामिल था।
INDORE: इंदौर में बीटेक छात्र की चाकू मार कर हत्या
जिसे वह मारने के लिए गई थी ।लेकिन जब उसने हमला किया तो वह बच गया और चाकू मोनू को लग गया। मृतक छात्र इंदौर में निजी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। वह मूल रूप से सीहोर का रहने वाला था