इंदौर। मंगलवार देर रात इंदौर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, मृतक का नाम मोनू उर्फ प्रभास है जो बीटेक का छात्र बताया जा रहा है। मोनू मंगलवार देर रात अपने दोस्तों के साथ उज्जैन जा रहा था। तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि, मोनू और दोस्तों ने एक चाय की दुकान पर बैठकर महाकाल जाने का प्लान बनाया। जिसके बाद महाकाल के लिए जाने के दौरान विजयनगर होटल मैरियट के सामने एक्टिवा पर पीछा करते हुए अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आई युवती तानया ने इनकी कार रुकवाई और अंदर बैठे विशाल से हाथ मिलाया। जिसके बाद बातें करने के दौरान बाइक पर बैठे बदमाश ने अंदर ही बैठे रचित पर हमला किया। वह बच गया तो खिड़की तरफ बैठे मोनू को चाकू मार दिया। मोनू के सीने में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। मोनू बीटेक का छात्र है और सीहोर का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं कार में बैठे टीटू, विशाल और रचित सहित युवती तानिया फरार बताई जा रही है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, युवती तानया कार सवार युवक टीटू की गर्लफ्रेंड है। (साभार )