दिल्ली.दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल पर कस्टम अधिकारियों ने ढाई करोड़ का सोना पकड़ा है। इस सोने की स्मगलिंग बैंकॉक से की गई थी। शख्स सोने को जूस के टेट्रा पैक में अनोखे तरीके से छिपाकर ले जा रहा था। हालांकि वह अधिकारियों की नजर में आ गया।

बता दें कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अक्सर सोने की तस्करी का मालमा सामने आता है। फिलहाल अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया है और आरोपी को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। जब अधिकारियों ने शख्स के बैग की जांच की तो वे हैरान रह गए। सामान्य देखने पर सब सही लग रहा था। हालांकि अधिकारियों को उस पर शक था। इसलिए बैग की अच्छी तरह जांच की। इसके बाद अधिकारियों की नजर जूस के ट्रेटा पैक पर पड़ी और आरोपी पकड़ा गया। टेट्रा पैक में जूस की जगह पैकेट में सोने के बिस्किट रखे गए थे।

हुआ यूं कि आरोपी बैंकॉक की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट उतरा। इसके बाद जब कस्टम हुआ यूं कि आरोपी बैंकॉक की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट उतरा। इसके बाद जब कस्टम विभाग ने उसके बैग की जांच की तो पाया कि उसने ढाई करोड़ का सोना अनोखे तरीके से छिपा रखा है। बड़े ही शातिर तरीके से आरोपी ने जूस के ट्रेटा पैक में सोना छिपाया था। बैग में सामान्य तरीके से सोना रखा गया होता तो यह सामान्य सी बात थी मगर जूस के डिब्बे में सोना देख अधिकारी हैरीन थे।विभाग ने उसके बैग की जांच की तो पाया कि उसने ढाई करोड़ का सोना अनोखे तरीके से छिपा रखा है। बड़े की शातिर तरीके से आरोपी ने जूस के ट्रेटा पैक में सोना छिपाया था। बैग में सामान्य तरीके से सोना रखा गया होता तो यह सामान्य सी बात थी मगर जूस के डिब्बे में सोना देख अधिकारी हैरान थे। आरोपी ने सोने के बिस्किट को छोटे-छोटे पैकेट में रखकर जूस के डिब्बे में रख दिया था। अधिकारियों ने पहले जूस के पैकेट को काटा और फिर उसमें से सोना निकाला। अधिकारी आरोपी के शातिराना तरीके को देख कर हैरान रह गए। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।देखें साभार वीडियो: