शुभकामनाएं रिकार्ड करने इंदौर आई दूरदर्शन की टीम

इंदौर।कल बुधवार 25 जून को इंदौर के 56 दुकान पर शाम 4:00 बजे से एक विशेष कार्यक्रम की शूटिंग DD स्पोर्ट्स चैनल द्वारा मल्टी कैमेरा चैनल सेटअप द्वारा की जाएगी।आप भी इसके माध्यम से भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं रिकार्ड करवा सकते हैं।

कश्मीर के लाल चौक से देश के विभिन्न हिस्सों तक भारतीय क्रिकेट टीम को चियर अप करने के लिए दूरदर्शन की टीम विभिन्न शहरों में स्थानीय क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट खिलाड़ी, एक्सपर्ट्स की राय और शुभकामनाओं को रिकॉर्ड कर एक प्रोग्राम के माध्यम से क्रिकेट मैच के पहले प्रसारित कर रही है ।इसी कड़ी में कल बुधवार 25 जून को इंदौर के 56 दुकान पर शाम 4:00 बजे से एक विशेष कार्यक्रम की शूटिंग DD स्पोर्ट्स चैनल द्वारा मल्टी कैमेरा चैनल सेटअप द्वारा की जाएगी इसके लिए देहली से विशेष टीम इन्दौर आयी हुई है ।

इस प्रोग्राम में शहर के क्रिकेट प्रेमी भी शामिल हो सकते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी शुभकामनाएं दे सकते हैं।