इंदौर। श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा एक दिवसीय “योग जत्रा” का आयोजन रविवार 18 जून को स्मैश क्लब यशवंत क्लब में किया जा रहा है ।
श्री गुरूजी सेवा न्यास के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि “स्वस्थ मानव-समृद्ध राष्ट्र” थीम के साथ योग से निरोग कैसे रहा जाये, यह इस योग जत्रा का उद्देश्य है । इस योग जत्रा में मुख्य रूप से:
(1) विभिन बिमारियों पर योग प्रदर्शनी
(2) आसनों की चित्र प्रदर्शनी
(3) योगिक आहार के स्टॉल
(4) योग की सामूहिक प्रस्तुतियां
(5) आसनों का लाइव डेमो
(6) हास्य योग
(7) योग सामग्री स्टाल
(8) योग साहित्य वितरण
(9) रियायती दरों पर रक्त की जाँचें (सेंट्रल लैब के सहयोग से) का आयोजन किया जायेगा l
श्री गोयल ने बताया कि यशवंत क्लब के स्मैश हाल में आयोजित किये जाने वाले योग जत्रा का समय दोपहर 4 से रात्रि 11 बजे तक रहेगा ।
श्री गोयल ने बताया कि इस योग जत्रा के सहयोगी के रूप में इंदौर नगर पालिक निगम, योग मित्र अभियान, यशवंत क्लब की भूमिका रहेगी ।
श्री गोयल ने बताया कि यह योग जत्रा सभी के लिए खुली है तथा उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल होने का अनुरोध भी किया ।
9425064199