इंदौर। ऊपर जो आप वीडियो देख रहे हैं वह न तो किसी  सर्कस का वीडियो है, और ना ही किसी फिल्म का सीन।

यह हकीकत है जब एक तेंदुओं के साथ ग्रामीण सेल्फी ले रहे हैं और उसे पर सवारी कर रहे हैं।

दरअसल यह मामला है देवास जिले के सोनकच्छ पिपलियारांवा थाना क्षेत्र के इकलेरा माताजी गांव के पास का। मंगलवार दोपहर के को ग्रामीणों ने यहां एक तेंदुआ  देखा ।पहले तो वे उससे डर गए ।लेकिन कुछ लोग हिम्मत कर कर उसके पास पहुंचे और छेड़े जाने के बाद भी तेंदुए में कोई पलटवार नहीं किया तो ग्रामीणों ने उसके ऊपर हाथ फेरना शुरू कर दिया और  कुछ लोगों ने उसे पर सवारी भी की।सेल्फी भी ली। बाद में जब यह सूचना वन विभाग को मिली तो रात करीब 8:00 बजे वन विभाग उज्जैन की टीम ने तेंदुए को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए उसे भोपाल भेज दिया ।बताया जा रहा है कि तेंदुए की उम्र 2 साल की है और वह ज्यादा खाना खाने के कारण सुस्त हो गया था ।इससे पहले मऊ से आई डॉक्टरो की टीम  ने उसकी जांच के बाद उसे भोपाल भेजने का निर्णय लिया था।