इंदौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांवेर में आज निकाली गई कलश यात्रा का एक विडियो वायरल हो गया जिसमे दो महिलाएं एक दूसरे से झगड़ती हुई आपसे में कलश से मारा मारी कर रही है।
उल्लेखनीय है की इससे पहले भी एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे भाजपा प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के पुत्र द्वारा महिलाओं को सिलावट को वोट देने के लिए कसम खिलाते दिखाई दे रहे थे।
Indore: हार का डर:मंत्री सिलावट के लिए बांटे कलश दिलाई कसम:विडियो वायरल!
उल्लेखनीय है की अभी भाजपा ने सांवेर से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है की सांवेर से तुलसी सिलावट ही भाजपा के प्रत्याशी होंगे: