इंदौर l विकसित भारत पर देवलालीकर कला वीथिका में की गई पेंटिंग कॉम्पीटिशन के विजेताओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया गया। कैनरीज़ आर्ट गैलरी में किए गए इस समारोह में सांसद शंकर लालवानी ने अतुल गौर, वरदान सोनी और ललित शाह और प्रज्ञा पटेल को पुरस्कृत किया
इस मौके पर सांसद ने विजेताओं के बनाए गए चित्रों के बारे में छात्रों से पूछा। इन विजेताओं ने विकसित भारत की अपनी कल्पना और चित्र के बारे में संक्षिप्त में बताया।
अतिथि लीलाधरजी ने कहा कि युवा कलाकार परिश्रम कर अपनी नाम अर्जित करते हैं। यहां प्रदर्शित चित्र देखकर उनकी प्रतिभा का पता चलता है। इस मौके पर वरिष्ठ चित्रकार शुभा वैद्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रीतेश पाटनी, विम्मी मनोज, नारायण पाटीदार, राजेंद्र भाटिया आदि चित्रकार मौजूद थे।
वरिष्ठ चित्रकार योगेंद्र सेठी, हरेंद्र शाह, रमेश खेर और शंकर शिंदे की लाइव डेमो में बनाई गई पेंटिंग सांसद शंकर लालवानी को भेंट की गई।