इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने बल्लेबाज विधायक पुत्र की तरह अपने हाथ में उस समय क्रिकेट का बल्ला उठा लिया जब वे होली के मौके पर अपने निवास की गली में मोहल्ले के लोगों के। साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे।
कैलाश विजयवर्गीय आज भी अपने विधायक बेटे पर भारी पड़ते है। ये उन्होंने फिर साबित कर दिया, जब उन्होंने बेटे आकाश की बाल पर चौके छक्के जड़े दिए।
दरसल होली के मौके पर विजयवर्गीय अपने निवास की गली में मोहल्ले के लोगों के साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे।
विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय की गेंद पर उन्होंने जम कर चौके छक्के लगाए तो पिता की गेंद पर पुत्र आकाश ने भी जमकर बल्लेबाजी की।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार मिलन का त्यौहार है। ये भूल चूक और माफी मांगने का त्यौहार है ये नए सिरे से संबंध स्थापित करने का त्योहार है।