इंदौर । शहर में सोमवार की तरह आज मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन मानसून  26 जून के बाद  ही दस्तक देगा।

भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में पूर्वी राजस्थान में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। यह अगले तीन दिन तक सक्रिय रहेगा। इसके असर से इंदौर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

24 जून को बंगाल की खाड़ी में सिस्टम सक्रिय होने के बाद इंदौर में 26 व 27 जून तक मानसून का आगमन होने की संभावना है।मौसम विभाग द्वारा इंदौर में मानसून प्रवेश की तारीख  22 से 23 जून तय है।

कल सोमवार को इंदौर में  दिन भर छाए बादलों के कारण उमस रही और तापमान में गिरावट देखने को मिली।  मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे बूंदाबांदी की भी संभावना है।