इंदौर । बागेश्वर धाम की पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आज इंदौर ने कहा कि देश में हिंदू एक हो रहा है.और वह हर हाल में एक होगा।संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए एक करोड़ कट्टर हिन्दू चाहिए।
इंदौर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विमानतल पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए जो हमारी संस्कृति और धर्म की रक्षा कर सकें।
उल्लेखनीय है कि रग रग में हिंदू आयोजन में शामिल होने आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देश में छुआछूत और भेदभाव के विरुद्ध एक क्रांति खड़ी हो रही है।उन्होंने यह भी कहा कि अब देश को ए आई की तरह HI चाहिए हिन्दू इंटलीजेंस। देश में हिंदुत्व की पुनर्स्थापना हो उसके लिए वे गाव गांव जाएंगे।