महू।फिल्म स्टार अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। महू शहर के इस वीडियो में अनुष्का शर्मा उन गलियों को दिखाती हैं जिनमें वह बचपन में आती-जाती थीं। वह उस घर को दिखाती हैं जिसमें वह बचपन में रहती थीं और इसके साथ ही वह अपने स्कूल दिखाती हैं जिसमें वह पढ़ी हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा ने घर के बाहर और अंदर कुछ फोटोज भी क्लिक करवाई हैं। उन्होंने घर के बाहर उन्होंने अपने दोस्त का घर भी दिखाया है।
अनुष्का शर्मा ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘एक बार फिर महू, मध्य प्रदेश गई। वो जगह, जहां बचपन में मैंने पहली बार स्विमिंग सीखी। जहां मेरे भाई ने मेरे साथ ट्रिक खेली कि मैं मेरे बर्थडे पर वीडियो गेम लूं, पर वो खुद खेलता था। वो जगह, जहां मैंने पापा के साथ स्कूटर चलाया। वो जगह जो हमेशा मेरे दिल में रहेगी।’ अनुष्का शर्मा के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं देखे वीडियो:साभार