जबलपुर।  कल 7 अप्रेल को दोपहर में तिलवारा घाट पर  नर्मदा परिक्रमा पर निकलीं एक अधेड़ महिला का नदी की जलधार के बीच पानी में चलते हुए  वीडियो वायरल हो रहा है।

 

ये महिला कौन है

ये जिला होशंगाबाद जिले के कल्लू खापा गांव की रहने वाली ज्योति बाई रघुवंशी है। जिनके पति का नाम स्वर्गीय किशन सिंह रघुवंशी है महिला 9 मई, 2022 को दिन में 12:30 बजे अपने घर से बिना बताए घर से गायब है।और माई नर्मदा की परिक्रमा लगाते हुए तिलवारा घाट पहुंच गई

महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है

इधर, यह बात भी सामने आई है कि परिक्रमा वासी महिला जो कि होशंगाबाद जिले के कल्लू खापा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। महिला की गुमशुदगी की शिकायत होशंगाबाद जिले के पिपरिया रोड थाने में 11 मई 2022 को दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के अनुसार महिला 9 मई, 2022 को दिन में 12:30 बजे अपने घर से बिना बताए घर से गायब है। रिपोर्ट में यह भी दर्शाया गया है कि यह महिला पिछले 5 सालों से मानसिक बीमारी से गुजर रही है।

कई बार वे इसी तरह नर्मदा में चल चुकीं हैं।

 

वृद्धा पैदल नदी पार करने के बाद जैसे ही घाट पर पहुंची, लोग नतमस्तक हो गए। उन्हें साष्टांग दंडवत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो महिला ने इसे नर्मदा माई की कृपा बताते हुए कहा कि उसे खुद नहीं पता ये सब कैसे होता है। उन्होंने ये भी कहा कि पहले भी कई बार वे इसी तरह नर्मदा में चल चुकीं हैं। उन्हें ये भी नहीं पता कि ये कोई चमत्कार है क्योंकि उनके लिए ये सामान्य है।

महिला निकल पड़ी आगे

तिलवारा घाट में कुछ देर रुकने के बाद महिला पैदल अमरकंटक की ओर रवाना हो गईं। उनके साथ श्रद्धालुओं का हुजूम भी था, जो काफी देर तक उनके साथ चलता रहा।

थाना प्रभारी तिलवारा का कथन

इस बारे में तिलवारा थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को से जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने भी वीडियो देखा है, पर अपनी आंखों से महिला को पानी में चलते नहीं देखा। ये जरूर है कि उसे चलते हुए देखने का दावा बहुत लोग कर रहे हैं, और उनसे हुई चर्चा के तहत अलग-अलग कहानी बयां कर रहे हैं।

हजारों मोबाइल में पहुंचा वीडियो

महिला का पानी में चलते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ और देखते ही देखते न सिर्फ शहर बल्कि चारों तरफ पहुंच गया। वृद्धा को ढूंढने वाले आज ग्वारीघाट तक नर्मदा पथ पर भटकते रहे, पर महिला कहीं मिली नहीं।

महिला ने रात तिलवारा पुल के नीचे गुजारी

नर्मदा परिक्रमा पर निकली है। बताया जाता है कि संबंधित महिला तिलवारा की सीता कुटी में कुछ देर रुकी लेकिन रात उसने पुल के नीचे गुजारी और अमरकंटक की ओर रवाना हो गई।

(Unpaidnewshindi वीडियो की प्रमाणिकता का दावा नहीं करता ये वायरल विडियो हैं।)