इंदौर।मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री  और प्रदेश के वनमंत्री का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रविवार को हरसूद में अपना दिव्य दरबार लगाया। अपने इस दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अनेकों भक्तों का पर्चा खोला। वहीं, इस दौरान उन्होंने अपने ही अंदाज में कथा के आयोजक और प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह से भी पूछ लिया कि क्या उन्हें तो अपना पर्चा नहीं बनवाना है?

देखें वीडियो:

हालांकि इस पर वन मंत्री शाह ने उन्हें इशारे से मना कर दिया। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने परिचय के बहाने मंत्री का पर्चा खोल ही दिया।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, वन मंत्री विजय शाह खुले और दिल के साफ इंसान है। हमें गाड़ी में बैठे-बैठे खूब हंसाया। कहने लगे कि गुरुजी कथा का पांडाल बड़ा था, बहुत महंगा था। इसलिए हमने नेताजी को बुलाकर खर्चा बचा लिया।