इंदौर. सीधी के बाद इंदौर के राऊ में दो आदिवासी भाइयों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। बारिश में बाइक स्लिप होने पर दोनों भाइयों ने एक गार्ड से मदद मांगी थी। इस बीच कुछ विवाद हुआ तो गार्ड, सुपरवाइजर आदि ने दोनों को रातभर बंधक बनाकर जमकर पीटा।

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार घटना ट्रेजर फैंटेसी के पास शुक्रवार रात 9 बजे की है। एक नाबालिग व उसके भाई शंकर डाबर (19) को पीटने वाले  कृतिका सिक्युरिटी के सुमित चौधरी,  गार्ड जयपाल सिंह बघेल, प्रेम परमार में व घनश्याम सुल्ताने को गिरफ्तार कर  लिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा जा 365, 308, 323, 294, 506, 34, किशोर न्याय अधि. की धारा 84 व अजा/जजा अत्याचार निवारण अधि. धारा 3 में केस दर्ज किया है.

देखें वायरल वीडियो गालियां होने से अवाज म्यूट की गई है :