उज्जैन। आज दोपहर बाद शहर का मौसम अचानक बदला और देखते ही देखते तेज हवा और आंधी के साथ बारिश आरंभ हो गई, उज्जैन में बिगड़े मौसम का असर महाकाल लोक पर भी पड़ा है। तेज हवा और आंधी के कारण महाकाल लोक की कुछ मूर्तियां गिर गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज महाकाल लोक में लगी सप्तऋषि की कई मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। जिस समय आंधी और बारिश का दौर आरंभ हुआ बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल लोक में मौजूद थे, हादसे में कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे।
इससे पहले उज्जैन में आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा
इससे पहले उज्जैन में ही सांदीपनि आश्रम के सामने आंधी से पेड़ उखड़कर गिर पड़ा था। पेड़ की चपेट में आने से बाइक, ऑटो और कार क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार को सिर में चोट आने पर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, ऐसे में कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है, आज अलग-अलग शहरों में तेज हवाएं और गरज के साथ बारिश हुई। बताया जा रहा है कि, प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। इस कारण नमी है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चल रही है। रविवार से नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।