उज्जैन. उज्जैन में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश के चलते विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर परिसर में पानी भर गया। शयन आरती के दौरान महाकाल मंदिर में झरना बहने लगा इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर में मौजूद थे बारिश का पानी मंदिर के गणेश हाल और नंदी मंडपम तक पहुंच गया था.
देखें वीडियो :
मौसम विभाग के अनुसार, अभी वर्षा का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने उज्जैन में वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन इस परेशानी को दूर करने के प्रयास कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि सावन और अधिक मास होने से महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
बारिश से उज्जैन शहर की भी हालत खराब बताई जा रही है, गंभीर डेम पूरी तरह से भर चुका था. देर रात हुई बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए. एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, गदा पुलिया, चामुंडा माता चौराहा, में जलजमाव की स्थिति बन गई थी, बारिश का पानी कई कालोनियों के घरों में भी घुस गया. उधर उज्जैन की जीवाजी वेदशाला के अधिकारियों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से दो सिस्टम बने हुए हैं, इस कारण शनिवार से आगामी तीन-चार दिनों तक मध्यप्रदेश में इसी तरह की बारिश की परिस्थितियां बनी रहेगी. (फोटो वीडियो सोशल मीडिया से साभार)