उज्जैन । यदि आप महाशिवरात्री पर उज्जैन में महाकाललोक  की छटा निहारने उज्जैन जाना चाहते हैं तो मत जाइए। क्योंकि महाकाल लोक में  शिवरात्रि  पर  दो दिनों के लिए प्रवेश बंद रहेगा।

बताया गया है कि  ऐसा भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है। पुलिस का मानना है कि अगर महाशिव रात्रि पर लोगों को दर्शन के बाद महाकाल लोक घूमने की छूट भी दे दी तो सेल्फी लेने में अव्यवस्था फैल सकती है। और अगर ऐसा हुआ तो भीड़ प्रबंधन फेल हो जाएगा।

महाशिवरात्रि पर दो दिन तक महाकाल लोक को लोगों के घूमने के लिए प्रतिबंधित रखा जाएगा इसकी तैयारी कर ली गई है। महाकाल लोक से सिर्फ श्रद्धालु महाकालेश्वर दर्शन को जा सकेंगे। महाकाल लोक से मंदिर तक वैरिकेडिंग की जाएगी, जिसमें कतारबद्ध श्रद्धालु चलेंगे, इस दौरान फोटो व सेल्फी भी प्रतिबंधित रहेंगे।

नए साल में आए थे छह लाख श्रद्धालु

प्रशासन का कहना है कि नए साल पर पांच से छह लाख श्रद्धालु आए थे और इस बार उससे अधिक आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सिर्फ एक ही ध्येय है कि बिना समय गंवाए ज्यादा से ज्यादा लोगों को दर्शन करा सकेंगे। श्रद्धालुओं से इसके लिए चार दिन पहले से अपील की जाएगी कि वे महाशिवरात्रि पर सिर्फ दर्शन के उद्देश्य को लेकर आए व महाकाल लोक घूमना चाहते है तो पर्व के बाद आए ताकि उन्हें अनावश्यक भीड़ में परेशानी का सामना न करना पडे।