19 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद
इंदौर. पुलिस मल्हारगंज ने ऑपरेशन प्रहार के चलते स्विफ्ट कार से ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर इनके पास से 19 लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर के निर्देश पर पुलिस द्वारा शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ ऑपरेशन पर चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मल्हारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ा गणपति चौराहा पर सफेद रंग की स्विफ्ट कार एमपी 09 सी जेड 8591को रोका और उसमें सवार राकेश पिता राम सिंह चौहान 32 साल निवासी उज्जैन हाल मुकाम मल्हारगंज और राम पिता दिनेश हनोतिया निवासी पीलिया खालको पकड़ा और कार की तलाशी ली तो उसमें छुपा कर रखी ब्राउन शुगर बरामद की है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक आमोद वसुनिया ने बताया कि दोनों आरोपियों
से पूछताछ की तो उन्होंने यहां ब्राउन शुगर राजस्थान से लाना बताया और शहर के आसपास युवाओं को ब्राउन शुगर सप्लाई करते थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
इसी प्रकार खुडैल पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे रघुवीर पिता कन्हैयालाल मीणा और रमेश पिता परसराम लोधी दोनों निवासी सोहन गुराडिया को पकड़ा और इनके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज