इंदौर। सनावद – महू रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें क्रमशः 30, 31 दिसंबर जनवरी और 1 फरवरी 2023 से बंद हो जाएंगी।
रेलवे द्वारा आज जारी आदेश टी 425/14/10/ दिनांक 17 जनवरी 2023 के तहत महू अंबेडकर नगर – पातालपानी – कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन 30 जनवरी से बंद हो जाएगी। 31 जनवरी को अंबेडकर नगर महू से जाने वाली ट्रेन का फेरा बंद हो जाएगा, जबकि 1 फरवरी को ओंकारेश्वर से अंबेडकर नगर महू आने वाली ट्रेन भी बंद हो जाएगी। ये सभी ट्रेनें आगामी आदेश तक बंद की जा रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार सनावद से महू के बीच ब्रॉडगेज परिवर्तन का काम शुरू किया जा रहा है। साथ ही मुख्त्यारा बलवाड़ा से महू तक का नया रूट बनाया जाएगा। खंडवा महू के बीच बड़ी लाइन पर अब कालाकुंड, चोरल और पातालपानी रेलवे स्टेशन नहीं होंगे।