इन्दौर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब आप जितना वाहन चलाएंगे उतनी ही दूरी का आपको टोल टैक्स देना पड़ेगा।केंद्र सरकार शीघ्र ही इस व्यवस्था को अपडेट करने जा रही है।

यह बात आज केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री वीके सिंह ने सी के सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

इंतजार करिए, अपने आप ही भारत में मिल जाएगा PoK’ बोले – जनरल V K सिंह

उल्लेखनियी है कि अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक टोल टैक्स से अगले टोल टैक्स तक का टैक्स लिया जाता है वीके सिंह ने आज इंदौर मेंपत्रकारों से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश में किए जा रहे सड़को के विकास की तारीफ की।

उन्होंने हाल ही में संपन्न जी20सम्मेलन की सफलता को ले कर कहा कि ऐसा सम्मेलन न  भूतो न भविष्यते।

उल्लेखनीय है की वी के सिंह आज प्रदेश में आयोजित विकास यात्रा में शामिल होने आए हैं।