भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए साथियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। रोम रोम में राम शीर्षक से वायरल इस विडियो को कल24अगस्त को दोपहर 2.49बजे अपलोड किया गया था जिसे अब तक 1.3k बार देखा जा चुका है और इस विडियो को 10.7 k लाईक मिल चुके है।
इस 1मिनिट 17 सेकेंड के वीडियो में शिवराज सिंह चौहान खुद जांझ मजीरा बजाते और मस्ती में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दे रहे है।
लेकिन इस विडियो पर जो कमेंट आ रहे है उनमें कुछ पाजेटीव तो कुछ कमेंट नेगेटिव भी है। देखे विडियो: