इंदौर । उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) व सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में पाँच दिवसीय आयात निर्यात प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालाईटिक्स में प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किया गया है।

      सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियो अथवा उनके प्रबंधको व सुपरवाईजर स्तर के अधिकारियो/कर्मचारियो तथा भावी उद्यमियो हेतु यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। पाँच दिवसीय अवधि का आयात निर्यात प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालाईटिक्स मे प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर में 28 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। जिसके लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 8वीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना जरूरी है। प्रशिक्षण में पाँच दिन का व्यवहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं निर्धारित विषय के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जायेगा ।