इंदौर। आप जो वीडियो देख रहे हैं वह किसी फिल्म का कोई स्टंट सीन नहीं है बल्कि वह वीडियो अपने इंदौर का ही है। एक नागरिक ने यह वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा,बाद में ये वायरल हो गया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार जप्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार 19 मार्च को एक जिम्मेदार नागरिक व्दारा संस्करण, सीपी यातायात प्रबंधन को एक वीडियो भेजा गया, जिसमें एक ड्राइवर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ढलते हुए एवं खतरनाक तरीके से कार चलाकर बीच चौराहा पर अचानक ब्रेक लगाने वाली कार को ड्रिफ्टिंग (गोजा कुजकर स्टेंट) किया गया। , उस समय अन्य वाहन चालक राहगीरो भी गुजर रहे थे, उनमें से किसी ने यह वीडियो बनाकर भेजा था।
पुलिस द्वारा प्राप्त वीडियो की पुष्टि करने पर जानकारी मिली कि यह वीडियो डेजी डेल स्कूल स्कीम न. 78 पार्ट-2 इन्दौर के पास मेन रोड सिक्का स्कूल चौराहे का है। जिस पर एडिशनल सीपी, यातायात प्रबंधन द्वारा लसूडिया थाना यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी को उक्त कार क्रमांक MP09-CM-0786 जो की मनीष जायसवाल के नाम पर रजिस्टर्ड है के रजिस्टर्ड पते पर जाकर वाहन जप्त कर वाहन चालक पर लसुडिया थाना में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी द्वारा आज दिनांक 20 मार्च को लसुदिया थाना में वाहनों की संख्या MP09-CM-0786 के ड्राइवर डेजी डेल स्कूल निर्धारित न. 78 पार्ट-2 इंदौर के पास मेन रोड पर अपने वाहन को कसकर व अत्यधिक उतावलेपन में खतरनाक तरीके से आम सड़क पर ड्रेफिटिंग करते हुए एव वाहन दौड़ते पाए गए जिससे आमजन मानस के जीवन पर निश्चित ही संकटापन्न उत्तपन्न हो सकता था। कार को जप्त कर कार चालक के खिलाफ भादवी 279 एवं मोटर व्हीकल एक्ट 184 के तहत आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। साथ ही वाहन द्वारा निर्मित पिता मनीष जायसवाल का लाइसेंस रद्द करने के लिए RTO भेजा गया।