इन्दौर,।इंदौर में विगत दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण अनेक स्कूलों के पहुंच मार्ग में पानी भर जाने से इंदौर कलेक्टर ने सोमवार को भी अवकाश घोषित किया है।
जिला कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि इन्दौर जिले में विगत 2 दिवस से जारी सतत् वर्षा को देखते हुए, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय पहुँच मार्ग में जल जमाव होने से जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.ई / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 18-09-2023 को जिले में कक्षा नर्सरी से 12 तक छात्र-छात्राओं के लिये अवकाश घोषित किया जाता है । विद्यालयीन शिक्षक समय पर उपस्थित रहेंगे । उक्त दिवस को आयोजित समस्त परीक्षाएं स्थगित रहेगी।आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।