इंदौर। इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्पमित्र भार्गव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है देश में लगातार 6वर्षों तक नंबर एक पर रहने वाले इंदौर को  सातवीं बार भी नंबर वन बनाने के लिए इंदौर जोर लगा रहा है ।लेकिन महापौर ने खुद दौरा कर इस सफाई अभियान की कलाई खोल दी।

देखें वीडियो:

इस वीडियो में वे सड़क पर खड़े हो कर सफाई कर्मचारियों और निगम के अधिकारियों को डांटते नजर आ रहे है। महापौर ने तो यहां तक कह दिया कि  हम लोग आते है तो आप लोग सफाई कर देते हो। वर्ना चार चार दिन तक सफाई नहीं होती।

महापौर ने उन कर्मचारियों को हटा कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजने और नए कर्मचारियों को बुला कर उन्हें ट्रेनिग दे सफाई कराने के निर्देश भी दिए। ये विडियो कब और कहां का है ये तो नहीं पता चला मगर वायरल हो रहा है।