पेंटिंग काम्पीटिशन के विनर्स को सांसद शंकर लालवानी 16 को करेंगे पुरस्कृत
इंदौर। ‘विकसित भारत’ विषय पर आयोजित पेंटिंग काम्पीटिशन का पुरस्कार वितरण समारोह कल 16 अक्टूबर को शाम 5 बजे कैनरीज़ फाइन आर्ट गैलरी में होगा। विनर्स को सांसद शंकर लालवानी पुरस्कृत करेंगे। प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएंगे। देवलालीकर कला वीथिका में लाइव डेमो में चित्रकार योगेंद्र सेठी, हरेंद्र शाह, रमेश खेर तथा शंकर शिंदे की बनाई पेंटिंग सांसद को भेंट की जाएगील
ये भी पढ़े:
Live Demo:शहर के चार चित्रकारों ने रचा एक सुंदर चित्र
उल्लेखित है कि 17 सितंबर को आयोजित यह काम्पीटिशन सांसद सेवा संकल्प, कैनरीज़ फाइन आर्ट गैलरी और देवलालीकर आर्ट फाउंडेशन ने वरिष्ठ चित्रकार योगेंद्र सेठी के चित्रों की एकल नुमाइश के दौरान आयोजित की थी। इस पूरे कार्यक्रम में रीतेश पाटनी और दीपक लवंगड़े का सहयोग रहा। इसमें 50 से ज्यादा भागीदारों ने भाग लिया। उन्होंने दो घंटे में केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर चित्र रचे। इसमें ललित शाह को पहला, अतुल गौर को दूसरा और वरदान सोनी को तीसरे पुरस्कार के लिए चुना गया है।राघव सिंह, प्रज्ञा पटेल और रेणुका सोनी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इस काम्पीटिशन के निर्णायक थे चित्रकार योगेंद्र सेठी, हरेंद्र शाह, रमेश खेर और शंकर शिंदे।
