2500में पेपर उपलब्ध कराने का मैसेज सोशल मिडिया पर वायरल
इंदौर।कल 23जून को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा 2024 की आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक होने की खबरों से हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आयोग की ओर से बयान जारी कर इसका खंडन किया गया है।
अपने बयान में आयोग ने लिखा कि सोशल मीडिया तथा कुछ अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा निराधार और भ्रामक खबरें प्रसारित हो रही हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को होने वाली यह परीक्षा दो सत्रों में प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है।
2500 रुपए में पेपर उपलब्ध कराने का दावा
टेलीग्राम पर एमपीपीएससी 2024 पेपर लीक नाम से ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें लिखा गया है कि ढाई हजार रुपए का भुगतान करनी पर अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी के पेपर मिलेंगे.. और इसके लिए कोई सबूत नहीं भेजा जाएगा।लेकिन पेमेंट करने के बाद ही अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर भेजा जाएगा जो 100 प्रतिशत सही है।
कार्यवाही की चेतावनी
इतना ही नहीं आयोग ने अपनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संबंध में चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया और अन्य प्रचार माध्यमों पर निराधार और भ्रामक जानकारी प्रसारित या फारवर्ड करने वाले व्यक्ति या समूह के खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आयोजित होगी परीक्षा
आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा निर्धारित तिथि को नियत समय पर ही सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी।