इंदौर। 2 दिन पहले देवास की पीपलरवा के इकलेरा माता मंदिर के पास से ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तेंदुए को आज इंदौर लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उसकी विस्तृत जांच के लियेबेक सैंपल जबलपुर भी भेजा जाना है।
उल्लेखनीय है कि तेंदुआ बीमारी और अन्य कारणों से सुस्त था और ग्रामीण उस पर सवारी कर रहे थे।
जी हां ,ये सच है, लोगों ने की तेंदुए की सवारी और उसके साथ ली सेल्फी:देखें वीडियो
तथा साथ लेकर घूम रहे थे ।सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने कब्जे में लिया था। हालांकि उस समय भी मऊ से गई डाक्टरों की टीम द्वारा तेंदुए की जांच की गई थी ,और बाद में उसे आज इंदौर लाया गया है।
जहां उसकी जांच की जाएगी और एक जांच का सैंपल जबलपुर भी भेजा जाना है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।