इंदौर.(दीपक कर्दम) देवी अहिल्या की नगरी इंदौर यूं ही प्रसिद्ध नहीं है यहां लोगों के दिल में अपनों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने पालतू जानवरों के लिए भी वही आदर सत्कार और इज्जत रहती है. इसका एक उदाहरण आज इंदौर में देखने को मिला जब 10 साल से अपने साथ अपने घर में रहने वाले अपने डॉग की मौत के बाद उसके मालिक ने उसका बाकायदा विधि विधान से अंतिम संस्कार किया.
इंदौर के पलसीकर कालोनी में पालतू श्वान की मौत के बाद , उसके मालिक संजय कर्दम के साथ कालोनी के लोगो ने मिलकर उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया.
“पिल्लू” नाम का यह डॉग 10 साल का था , इसकी मौत से पलसीकर कालोनी में शोक की लहर है. संजय कर्दम का वाइट जर्मन शेपड पिल्लू से कालोनी वालो का पिल्लू से बहुत लगाव था , पिल्लू की किडनी फेल हो गई थी जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा था, मंगलवार को पिल्लू की मौत हो गई , जिसके बाद रहवासियों ने पिल्लू की विधि विधान से विदाई दी और रीजनल मुक्ति धाम में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया. देखें वीडियो