चंद्र ग्रहण के कारण प्रसाद दुकाने भी रहेंगी बंद
इंदौर l 7 सितंबर, रविवार को लग रहे वर्ष 2025 के आखिरी चंद्रग्रहण को लेकर गांव से लेकर शहर तक हर जगह लोगों में खासी उत्सुकता बनी हुई है। यह चंद्र ग्रहण 2025 प्रायः भारत के सभी इलाकों में देखा जा सकेगा। चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी प्रभावी रहेगा।इसी के चलते इंदौर के खजराना गणेश मंदिर भी दोपहर 12.57 से बंद रहेगा l सभी प्रसाद दुकाने भी बंद रहेगीl भक्तो क़ो दर्शन अगली सुबह आठ बजे से होंगे l
इस ग्रहण क़ो लेकर ज्योतिषविदों ने कई आशंकाएं भी जाहिर की हैं l इस वर्ष पितृपक्ष की शुरुआत और समापन पर खगोलीय दृष्टि से आसमान में अद्भुत संयोग बन रहा है। भाद्रपद पूर्णिमा यानी सात सितंबर रविवार को पूर्ण चंद्रग्रहण 20257 जबकि पितृपक्ष का समापन अमावस्या, यानी महालया के दिन 21 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण 2025 के साथ होगा। ज्योतिषीय दृष्टि से इसे दुर्लभ योग माना जा रहा है।