Posted inराष्ट्रीय

देवास जिले में जिस तेंदुए के साथ ग्रामीण ले रहे थे सेल्फी ,उसे इंदौर लाए!

इंदौर। 2 दिन पहले देवास की पीपलरवा के इकलेरा माता मंदिर के पास से  ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तेंदुए को आज इंदौर लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उसकी विस्तृत जांच के लियेबेक सैंपल जबलपुर भी भेजा जाना है। उल्लेखनीय है कि तेंदुआ बीमारी और अन्य कारणों से सुस्त था […]