इंदौर,शहर में बड़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जिसमें आवारा घूमने वाले, रात में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्रवाई कर रही है। पुलिसप्रशासन का यह मोड शनिवार और रविवार तो हुआ ही था, लेकिन सोमवार के दिन भी पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगा कर चेकिंग की और क्लब से शराब पीकर निकले केबिनेट मंत्री लिखी नंबर प्लेट की गाड़ी को जप्त कर 185 का चालान बनाया। विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सतगुरु परिणय बिल्डिंग के क्लब इलाके के बाहर विजय नगर थाने के पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिस का बल ड्रिंक एंड ड्राईव वालों की चेकिंग कर रहा था। इतने में DCP अभिषेक आनंद अपनी का आना हुआ और एक युवक अपनी गाड़ी MP 09WG8998जिसपर केबिनेट मंत्री अध्यक्ष राज्य के शिल्पी बोर्ड ( म.प्र ) लिखा था। वह क्लब से शराब पीकर अपनी युवती दोस्तों के साथ निकल रहा था। उसे देख DCP ने गाड़ी को रोक कर पुलिसकर्मी से ब्रीथ ऐनलाइजर से चेक करवाया। जिसमें युवक नशे में पाया गया। इतने में युवक DCP के पास जाकर सफाई देने लगा लेकिन उन्होंने उसे कह दिया कि आपका चालान बनेगा। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने गाड़ी से सभी युवतियों को बाहर निकलवाया और गाड़ी थाने पर खड़ी करवा कर 185 का चालान बना दिया। गाड़ी जप्त की सूचना मिलने पर खुद केबिनेट मंत्री गाड़ी छुड़वाने आए थे लेकिन प्रयासों के बाद भी गाड़ी नहीं छूटी। यह गाड़ी राजेश सोलंकी के नाम पर रजिस्टर्ड है। (चित्र साभार )