इंदौर। अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है.इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को ले कर किए गए सर्वे के अनुसार  एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के 74 सीटें जीतने की संभावना है. इसके अलावा 182 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं

ये सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. जिसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय दी.

इस सर्वे के अनुसार अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के 74 सीटें जीतने की संभावना है. इसके अलावा 182 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

एनडीए को सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट

सर्वे के अनुसार, एनडीए को सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. जबकि इंडिया गठबंधन को 41 प्रतिशत और अन्य को 16 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है. इस सर्वे में शामिल लोगों से ये सवाल भी किया गया कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया पीएम मोदी को हरा सकता है? इसके जवाब में 54 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा. जबकि 33 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया.

पीएम मोदी की लोकप्रियता 52 प्रतिशत

सर्वे में लोगों ने देश में सबसे लोकप्रिय पीएम चेहरा नरेंद्र मोदी का बताया. सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को चुना और 16 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सबसे लोकप्रिय पीएम फेस बताया.