इंदौर।  इंदौर शहर में स्थानीय प्रशासन के लाख समझाने के बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के पान-गुटखे की पीक थूकने की बुरी प्रवृत्ति पर रोक नहीं लग पा रही है।इसी के मद्देनजर प्रशासन ने शुक्रवार से लोगों को पर्यावरण हितैषी कप मुफ्त में बांटने का अभियान शुरू किया जिसमें वे पीक थूक सकते हैं।

निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बंगाली चौराहे पर “नो थू-थू अभियान के तहत” वाहन चालकों, राहगीरों और पान दुकान संचालकों को ये कप बांट कर इसकी शुरुआत की।

भार्गव ने  कि शहर के लोग सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत बदलेने की अपील की। उन्होंने कहा कि  हम लोगों को विशेष कप बिना किसी शुल्क के मुहैया करा रहे हैं ताकि उन्हें यहां-वहां थूकने का विकल्प मिल सके। इस कप को स्थानीय स्टार्ट-अप एक पहल ने तैयार किया है।