इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नीलेश वेद ने भुवनेश्वर (ओडिसा) में आयोजित 19 वी. अखिल भारतीय बी.एस.एन.एल टेबल टेनिस स्पर्धा में टीम स्पर्धा एवं पुरुष युगल में स्वर्णीम सफलता अर्जित कि ।
नीलेश टीम स्पर्धा में अपराजित रहे। वही 15 वी बार भारतीय बी.एस.एन.एल पुरुष टीम में स्थान बनाया।
टीम में नीलेश के साथ भोपाल के समर गौरी, याशर पाशा, के.के. बादल, राहुल श्रीवास्तव, मुकेश गुप्ता शामील थे। महिला एकल वर्ग में इंदौर की शिखा महाडिक ने क्वार्टर फायनल तक पहुँची।
इस उपलब्धि पर इंदौर बी.एस.एन.एल. के प्रधान महाप्रबंधक संजीव सिंघल, मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी, जयेश आचार्य, प्रमोद सोनी, रिंकु आचार्य, दिव्या गुप्ता, दीपक माहेश्वरी, प्रकाश शर्मा, आदि ने बधाईयां दि