इन्दौर 12 दिसंबर।काठमांडू में पहली बार आयोजित दक्षिण एशियाई कृषि शिखर सम्मेलन इस वर्ष दो दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी नेपाल देश करेगा। शिखर सम्मेलन में इन्दौर सहित देशभर के व्यापार जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी।
बीएसएफ फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष सुधाकर तोमर ने बताया कि 19 एवं 20 जनवरी को आयोजित होने वाले इस दक्षिण एशियाई कृषि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य दक्षिण एशियाई कृषि व्यवसाय के लिए नए विकास प्रतिमान बनाना है। यह कृषि शिखर सम्मेलन दालों, अनाज, चावल, चीनी, तेल, तिलहन, सूखे मेवे और मसाले के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए कृषि उद्योग एवं व्यापार जगत से जुड़े व्यापारियों को एकजुट करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बीएसए फाउंडेशन के मानद अध्यक्ष ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन प्रमुख दक्षिण एशियाई कृषि और संबद्ध क्षेत्रों जैसे कि अनाज, दालें, चीनी, चावल, तेल और तिलहन, मसाले और जड़ी-बूटियों, सूखे मेव, नट्स, एग्री-फूड-टेक-स्टार्ट अप्स, पर विचार-विमर्श के लिए एक बहुपक्षीय क्षेत्रीय मंच के रूप में कार्य करेगा। शिखर सम्मेलन में यूएई, सिंगापुर, कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया, म्यामांर, वियतनाम, ऑस्ट्रेलिया, सीआईएस, तुर्की, ब्राजील, यूएसए, कनाड़ा पश्चिमी और पूर्वी अफ्रीका जैसे देशों के व्यापार जगत से जुड़े व्यापारी शामिल होंगे। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में आयात-निर्यात के साथ ही कई अहम मुद्दों पर विचार मंथन किया जाएगा। बीएस फाउंडेशन के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि शिखर सम्मेलन में इंटरएक्टिव एजेंडे में दक्षिण एशिया के 100 से अधिक विचारकों, व्यावसायिक निर्णय निर्माताओं और सरकारी अधिकारियों को शामिल किया गया है। इसी के साथ दलहन, अनाज, चीनी, तेल और तिलहन, मसाले और सूखे मेवे और हर्बल और औषधीय पौधों पर व्यापार से 100 से अधिक विश्लेषकों, बिजनेस जर्नलिस्टों से चर्चा का विशेष सत्र होगा। वहीं जी-2-जी समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के साथ ही दक्षिण एशिया कृषि व्यापार पोर्टल का शुभारंभ भी इस अवसर पर किया जाएगा। वहीं व्यापार जगत में उन्नति व प्रगति करने वाले व्यापारियों को दक्षिण एशिया कृषि शिखर सम्मेलन-2023 के पुरस्कार से नवाजा भी जाएगा।