Indore। इंदौर में देश के पहले आम चुनाव यानी 1952से ले कर आज तक हर चुनाव में वोट डालने वाली एक 96 वर्षीय महिला ने आज भी अपना वोट डाल कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। बड़ी बात यह है कि इन वृद्ध महिला ने सरकार द्वारा बुजुर्गों को घर पर दी गई वोटिंग सुविधा का उपयोग नहीं करते हुए मतदान केंद्र पर जा कर अपना मत दिया।
इंदौर में रहने वाली,96 वर्षीय श्रीमती आशालता लोकरे , निवासी सुदामा नगर ने आज मतदान केंद्र 207 विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 , नार्मदीय धर्मशाला में जा कर मतदान किया ।
सन 1952 में भारत मे हुए पहले चुनाव से अब 2023 तक इन्होंने हर चुनाव में अपने मत का उपयोग किया है ।
बडी बात यह है वे अपने परिवार की सहायता से वोटिंग करने मतदान करने पहुंची। Unpaid news को उन्होंने बताया कि