सीहोर। कुबरेश्वर धाम में कल से रुद्राक्ष वितरण किया जाना था लेकिन आज बुधवार से ही इनका वितरण शुरू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि  यहां १६से २२ फरवरी तक २१ लाख रुद्राक्ष वितरित किए जाने थे।

 जानकारी के मुताबिक भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद  ही रुद्राक्ष वितरण शुरू करा दिया गया। हालांकि सात दिन तक रात-दिन 24 घंटे रुद्राक्ष वितरण होगा।
ये भी पढ़े:
उल्लेखनीय है कि एक साल पहले भी पांच ट्रक में भरकर 30 लाख से अधिक रुद्राक्ष नेपाल से बुलाए गए थे, जिन्हें पिछले साल हुए रुद्राक्ष महोत्सव में वितरित किया जाना था, लेकिन आयोजन में अधिक श्रद्धालु पहुंचने से रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया था, उसके बाद आनलाइन बुकिंग करने पर घर भेजने की बात कही थी, लेकिन वह संभव नहीं हो पाया।